Mindtree का मुनाफा 21 फीसदी मजबूत

mindtree_5715d9cee52ccएजेंसी/ हाल ही में समाप्त हुई वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही को लेकर कम्पनियो के आंकड़े सामने आना शुरू हो गए है. इस दौरान ही यह भी देखने को मिला है कि आईटी सेवा कंपनी माइंडट्री का मुनाफा 21.21 फीसदी की मजबूती के साथ 156 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुँच गया है. जबकि साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष में इसी माह अवधि के दौरान यह मुनाफा 128.7 करोड़ रुपये रहा था.

आलोच्य अवधि को लेकर ही यह भी सुनने को मिला है कि कम्पनी की आय 40.26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1330.4 करोड़ रुपये पर पहुँच गई है. वार्षिक आधार पर यदि बात की जाए तो कंपनी का मुनाफा 536.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 603.3 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है.

इस अवधि के दौरान ही कंपनी की आय 30.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,730.8 करोड़ रुपये पर पहुँच गई है. बाजार से यह जानकारी सामने आई है कि सुबह की शुरुआत के साथ ही माइंडट्री के शेयर बढ़ोतरी के साथ देखे गए है.

LIVE TV