मां-बाप मिलने ना आ सके इसलिए लड़के ने फ्लाइट में बम होने की फैलाई अफवाह

जब कोई बच्चा पढ़ाई करने के लिए अपने घर से दूर होता है, तो सबसे ज्यादा उसे माता-पिता की याद आती है। लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि एक स्टूडेंट ने सिर्फ इसलिए बम होने की झूठी खबर दी, ताकि उसके मां-बाप उससे मिलने ना आ सकें।

Independent की खबर के मुताबिक, फ्रांस में एक 23 वर्षीय स्टूडेंट ने 18 जनवरी को लियोन से रेनेस आ रही Easy Jet की एक फ्लाइट में बम होने की झूठी खबर दी। ताकि वो फ्लाइट वापस लौट जाए और उसमें आ रहे उसके पेरेंट्स, उससे मिलने ना आ पाएं।

एयरलाइंस EasyJet के प्रवक्ता ने Independent को बताया कि, “18 जनवरी को लियोन से रेनेस जा रही फ्लाइट EZY4319 को सुरक्षा कारणों की वजह से वापस लियोन लौटा दिया गया।” रेनेस के सरकारी अभियोजक ने बताया कि, “फ्लाइट में बम होने की झूठी खबर देने वाले की पहचान कर ली गई है।” उन्होंने आगे बताया कि, “झूठी खबर देने वाला व्यक्ति एक स्टूडेंट है, जो नहीं चाहता था कि फ्लाइट में आ रहे उसके माता-पिता उससे मिलने ना आ पाएं।”

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम में फिरोजपुर को लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिए मिला राष्ट्रीय पुरुस्कार

बम होने की खबर झूठी साबित होने के बाद स्टूडेंट को हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक, अगर मुकदमा चलाया जाता है तो स्टूडेंट को पांच साल जेल और 85,000 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है। पिछले साल, अहमदाबाद से दिल्ली आ रही फ्लाइट ने भी बम होने की झूठी खबर की वजह से चार घंटे देरी से उड़ान भरी थी।

LIVE TV