मां गंगा की पूजा अर्चना कर कुंभ कार्यों की हुई शुरुआत …

संजय पुंडीर

हरिद्वार

हरिद्वार में आगामी कुंभ को लेकर अखाड़ों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है आज बडा अखाड़ा उदासीन ने इसकी शुरुवात माँ गंगा की पूजा अर्चना के साथ की अखाड़े के साधु संतो ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर विधि विधान के साथ गंगा पूजन और गंगा आरती की गंगा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में अखाड़े के संत और महंतो के साथ सरकार की और से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और कुम्भ मेला तथा जिले के प्रशानिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

 

अखाड़े के वरिष्ठ संतो ने माँ गंगा का दुग्धाभिषेक और गंगा आरती की अखाड़े के श्रीमहंत महेश्वरानंद का कहना है की देशभर से आए अखाड़े के साधु संतो और मेला प्रशासन द्वारा गंगा पूजन में भाग लिया गया अखाड़े द्वारा गंगा पूजन के साथ ही कुम्भ कार्य की शुरुवात कर दी गई है और इस उद्देश्य के साथ ही हमने गंगा पूजन किया है।

लामबंद हुए कर्मचारियों ने बिजली विभाग पर किया धरना प्रदर्शन…

वहीं सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि साधु संतों द्वारा गंगा पूजन का आज कुंभ का शुभारंभ किया गया है संतो के सानिध्य में ही कुंभ का आयोजन होने जा रहा है और संतो के आशीर्वाद से ही ये कुंभ निर्विध्न सम्पन होगा मां गंगा से प्रार्थना करते हैं कुंभ सफलतापूर्वक संपूर्ण हो।

कुंभ मेले को अब कुछ ही समय बचा है इसको लेकर मेरा प्रशासन सहित तमाम अखाड़े अपनी अपनी तैयारियां पूरी करने में जुट गए हैं आज इसी को लेकर बड़ा अखाड़ा उदासीन में गंगा पूजन कर कुंभ मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए मां गंगा की पूजा अर्चना की और इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और तमाम मेला अधिकारी भी गंगा पूजन में शामिल रहे।

LIVE TV