महोबा में 5 हजार की रिश्वत लेते विद्युत कर्मी को एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

REPORT-DILIP BAJPAI/MAHOBA

लाख प्रयासों के बावजूद भी महोबा जिले के अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नही आ रहे है । सरकारी नुमाइंदें भ्रष्टाचार में इस कदर लिप्त है कि मोटी तनख्वाह लेने के बाद भी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत पर पलने के लिये ज्यादा लालायित है ।

सरकार के भ्रष्टाचार मिटाओ के नारे को बुलन्द करते हुऐ पीड़ित ने एंटीकरप्शन टीम की मदद ली। जिस पर कार्यवाही करते हुऐ रिश्वतखोर विधुत कर्मीको एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथों 5 हजार रुपये की नगदी लेते हुये उसी के आवास से गिरफ्तार कर लिया है। जिले में रिश्वत लेते हुुए अब तक 11  अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

विद्युत् कर्मी गिरफ्तार

जरा गौर से देखिये एन्टी करप्शन टीम की हिरासत में खड़ा यह महोबा जिले में बिधुत विभाग में तैनात टीजी2 के पद पर श्याम जी गौर है । पीड़ित हबीब ने बताया कि बिजली बिल संसोधन के लिए मुझसे 5 हजार रुपये की मांग की जा रही थी.

मैंने 5 हजार रुपये की रिश्वत न देने का निर्णय लेते हुये भ्रष्ट अधिकारी को सबक सिखाने का निश्चय किया और एंटीकरप्शन टीम से संपर्क किया जिस पर आज एंटीकरप्शन टीम ने महोबा आकर कार्यवाही करते हुए भर्ष्ट बिधुतकर्मी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार किया है।

पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए एंटीकरप्शन टीम झाँसी ने उन्हें मदद का भरोसा दिया था और आज एक योजना के तहत 5 हजार रुपयों पर कैमिकल लगा दिया गया ताकि रिश्वत माँग रहे जेई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा सके।

अब काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर माँ विंध्यवासनी मंदिर का 331 करोड़ की लागत से होगा विकास

योजना के तहत विद्युतकर्मी ने जब पीड़ित को आवास पर पैसा लेने के लिये बुलाया. जिस पर एन्टीकरप्शन टीम इस मामले पर अपनी नज़र बनाये हुये थी जैसे ही विद्युतकर्मी ने 5 हजार रुपये की रिश्वत ली मामले को देख रही एंटीकरप्शन टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है। केमिकल युक्त नोट लेते ही टीम ने जब उनके हाँथ धुले तो वे लाल हो गये ।

 

LIVE TV