जमीन में गड़ी तीन हजार लीटर कच्ची शराब बरामद

महुए की कच्ची शराबबांदा| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आबकारी विभाग ने कनवारा बाईपास पुल के पास जमीन में गड़े सत्तर ड्रमों में भरी तीन हजार लीटर महुए की कच्ची शराब बरामद की है। आबकारी अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी।

महुए की कच्ची शराब

जिला आबकारी अधिकारी डॉ. सुरेश चंद्र ने बताया, “आबकारी विभाग के एक दल ने शनिवार दोपहर बाद से शाम तक चलाए गए अभियान में कनवारा बाईपास पुल के पास चार फीट नीचे गड़ी जमीन में से सत्तर ड्रम निकाले, जिनमें तीन हजार लीटर महुए की कच्ची शराब भरी थी।

खबर है कि इसे विधानसभा चुनाव में खपाया जाना था। आबकारी विभाग की टीम ने दो दिन में चार हजार लीटर महुए की कच्ची शराब और चार कुंतल महुआ का लाहन बरामद कर चुकी है।”

बहरहाल, पुलिस और आबकारी विभाग कच्ची शराब की बरामदगी को अपनी बड़ी सफलता बता कर भले ही खुद की पीठ थपथपा रहे हांे, लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि भारी मात्रा में शराब बरामद होने से साबित होता है कि कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा बहुत पहले से चला आ रहा था और आबकारी व पुलिस विभाग अब तक सोते रहे हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को बोधी पुरवा गांव के खेतों में गड़ी 4,384 लीटर महुए की कच्ची शराब पुलिस बरामद कर चुकी है। कनवारा और बोधीपुरवा गांव नगर कोतवाली क्षेत्र में आते हैं।

LIVE TV