महिला हॉकी टीम आज इंग्लैंड रवाना होगी

एजेंसी/ नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होगी . वह इसी साल होने वाले ओलम्पिक की तैयारियों के मद्देनजर मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की श्रृंखला खेलेगी. कप्तान रितू रानी के नेतृत्व वाली टीम यहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.रितू चोट के कारण हॉक्स बे कप में नहीं खेल पाईं थी. उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी.

मुख्य कोच निल हॉगुड, उनका कोचिंग स्टाफ और टीम के सीनियर खिलाड़ी ने संकेत दिए हैं कि टीम का ध्यान पेनाल्टी कॉर्नर पर विशेष तौर पर होगा. हॉगुड ने कहा, “यह सिर्फ जीत और पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की बात नहीं है। बल्कि पेनाल्टी कॉर्नर ना देने पर भी हमारा ध्यान होगा.”

रितू ने कहा, “हॉक्सवे कप में हम जापान से इसलिए हार गए थे क्योंकि हमने 3 मिनट में ही 3 गोल खा लिए थे. हमने अच्छी शुरुआत अच्छी नहीं की थी जिसके कारण हम पर दबाव बना.

टीम इस प्रकार है : गोलकीपर : सविता, राजानी इचिमापु, योगिता बाली। डिफेंडर : सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस इक्का, दीपिका (उप-कप्तान), निक्की प्रधान, मोनिका, नमिता टोप्पो, हमिअलुम ला राउत फेली। मिडफील्डर : रितू रानी (कप्तान), नवजोत कौर, लिलिमा मिंज, एम.लिलि, रेनुका यादव। फॉरवर्ड : अनुराधा देवी, वंदाना कटारिया, प्रीति दुबेष पूनम रानी, रानी रामपाल, पूनम बत्रा।

LIVE TV