नवाज बने सिर्फ तमाशबीन… महिला सांसद को संसद में किया बेआबरू, तोड़ दीं सारी हदें

महिला सांसद को बेआबरूकराची। इस्लाम में महिलाओं के सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें की जाते हैं, लेकिन इस्लाम प्रधान देश में एक महिला से बदसलूकी हैरान कर देने वाला मामला है। ऐसे में पाकिस्तान की संसद में एक महिला सांसद को बेआबरू करने की मंशा से उसे एक पुरुष सहकर्मी द्वारा पर्सनल केबिन में आने का खुला न्योता दिया गया। इस बदसलूकी से नाखुश महिला ने मामले की शिकायत डिप्टी स्पीकर से की जो की खुद एक महिला हैं। लेकिन उनकी शिकायत पर कोई गौर नहीं किया गया और सारी बात हवा हो गयी। इस पर महिला सांसद ने दुर्व्यवहार पर एक्शन न लेने पर आत्मदाह की धमकी दी। धमकी के बाद शिकायत को गंभीरता से लिया गया।

महिला सांसद को बेआबरू   

ख़बरों के मुताबिक़ पीड़िता ने कहा कि उनके साथ हुआ दुर्व्यवहार बताता है कि पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों को प्रभावी तौर पर लागू नहीं किया जाता।

नुसरत सहर अब्बासी सिंध प्रांत की एक सांसद हैं। प्रांतीय मंत्री इमदाद पिताफी ने शुक्रवार को संसद के अंदर ही उन्हें अपने निजी चेंबर में आने को कहा।

नुसरत का कहना है कि उन्होंने इमदाद के इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए संसद में ही इसका विरोध किया, लेकिन विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने उनकी शिकायत पर आरोपी मंत्री के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। मालूम हो कि डिप्टी स्पीकर के पद पर इस समय एक महिला ही नियुक्त हैं।

अपने साथ हुई घटना से दुखी नुसरत ने शनिवार को आत्मदाह करने की धमकी दी। उनके हाथ में पेट्रोल से भरी एक बोतल थी।

नुसरत ने कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा लेंगी। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बन गई।

इसके बाद प्रांतीय पार्टी प्रमुखों को बीचबचाव करना पड़ा। अपने ऊपर बढ़ते दबाव के कारण पिताफी को आखिरकार विधानसभा में सबके सामने नुसरत से माफी मांगनी पड़ी। साथ ही, पिताफी ने नुसरत को एक चादर देने का प्रस्ताव दिया। पाकिस्तान की परंपरा में किसी व्यक्ति को चादर देना उसके सम्मान का प्रतीक होता है।

LIVE TV