महिला शिक्षकों के लिए खुशखबरी, दो साल बाद हो सकगी अगड़े ब्लॉक में तैनाती

शिक्षकोंलखनऊ। प्राइमरी स्‍कूलों की शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब उन्‍हें बहुत दिनों तक पिछड़े इलाकों में नौकरी नहीं करनी पड़ेगी। प्राइमरी स्कूलों की महिला शिक्षकों को अब दो वर्ष में ही अगड़े ब्लॉक में तैनाती दी जा सकेगी।

पुरुषों को पांच साल तक पिछड़े क्षेत्र में नौकरी करना जरूरी है। उसके बाद ही उन्हें अगड़े क्षेत्र में तैनात किया जा सकेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि नए नियुक्त किए गए पुरुष और महिला अध्यापक अनिवार्य रूप से पिछड़े क्षेत्र में ही तैनात किए जाएंगे।

यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इसमें विशेष शिक्षक-शिक्षकाओं को प्राथमिकता दी जाए। इनको आवंटन के बाद खाली विद्यालयों की लिस्ट जारी की जाए। उसके बाद वरिष्ठता के आधार पर अन्य अध्यापकों को तैनात किया जाए।

LIVE TV