महिला ने कहा भगवान चाहते है मेरे 30 बच्चे हो, वर्तमान की संख्या हैरान करने वाली

लंदन। एक महिला ने 13 बच्चों को जन्म दिया है। उसका बीता दशक गर्भवती होने और बच्चों को जन्म देने में ही बीता है। मजेदार बात यह है कि उसने सभी बच्चों के नाम अंग्रेजी के सी अक्षर पर रखें हैं क्योंकि उसके पति का नाम कार्लोस है, जो ‘सी’ से शुरू होता है। मगर, यह सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है और उनके घर में नया मेहमान जल्द ही आने वाला है।

पैटी हर्नान्डेज ने बताया कि उनके तीन बार जुड़वा बच्चों हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि दुर्लभतम मामलों में ही ऐसा होता है। तेरह बच्चों में से पांच लड़के और आठ लड़कियां हैं।

वहीं, इस साल मई में एक और बच्ची घर का सदस्य बनने वाली है। पैटी ने कहा कि मुझे गर्भवती होना और बच्चों की परवरिश करना बहुत पसंद है, इसलिए अगर और भी बच्चे हों, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। अगर ईश्वर जुड़वां या तिड़वां बच्चे भी हों, तो भी खुशी होगी।

उन्होंने बताया कि अगर ईश्वर चाहते हैं कि हमारे 30 बच्चे हों, तो हम 30 बच्चों को जन्म देंगे। बताते चलें कि परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए घर में दो फ्रिज रखे गए हैं। सभी के खाने-पीने पर 400 डॉलर (28 हजार 482 रुपए) खर्च होते हैं। हर हफ्ते सात गैलन (करीब 26 लीटर) दूध और 50 नैपी की जरूरत होती है। पैटी ने बताया कि बच्चे के जन्म के करीब तीन महीने बाद वह फिर से गर्भवती हो जाती हैं।

एजुकेशन लोन में भी टैक्स बेनिफिट, जानें कैसे मिलेगा फायदा

कार्लोस का लालन-पालन एक बड़े परिवार में हुआ था और उनके भी 12 भाई-बहनें हैं। वे अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के शार्लोट में फ्लोर क्लीनर का काम करते हैं। पैटी ने बच्चों के नाम कार्लोस जूनियर (10), क्रिस्टोफर (9), कार्ला (8), केटलिन (8), क्रिस्टियन (7), सेलेस्टे (6), क्रिस्टीना (5), केल्विन (4), कैथरीन (4), कैरोल (3), सेलीन (18 महीने), कैरोलीन (18 महीने), कैमिला (7 महीने) रखा है। होने वाले बच्चे का नाम भी सी से ही रखने का फैसला दंपति ने किया है।

LIVE TV