महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

बागपत : शामली की एक महिला ने सीओ कार्यालय में तैनात एचसीपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर आरोपी एचसीपी ने पीड़िता के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए एक धमकी भरी ऑडियो क्लिप सीओ को सौंप दी है। शामली की रहने वाली महिला बुधवार देर शाम एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके तीन भाईयों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा बागपत कोतवाली में दर्ज है। मुकदमे की विवेचना कर रहे सीओ बागपत कार्यालय में तैनात एचसीपी ने उसे फोन कर बुलाया था। बुधवार को वह अपने चाचा के साथ एचसीपी के पास पहुंची। एचसीपी सुबह दस बजे उसे व उसके चाचा को सीओ कार्यालय के पीछे अपने कमरे पर ले गया और उसके चाचा को किसी काम से बाहर भेज दिया। आरोप है कि इसके बाद एचसीपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। एसपी के निर्देश पर सीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी। रात नौ बजे सीओ बागपत कर्मवीर ¨सह ने इस मामले को लेकर प्रेस-कांफ्रेंस बुलाई। जिसमें बताया कि पीड़िता के तीन भाइयों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे की विवेचना उनके कार्यालय में तैनात एचसीपी कर रहे हैं। पीड़िता के साथ एक युवक आया था। इसी युवक ने दोपहर लगभग 12.15 बजे एचसीपी के मोबाइल पर फोन कर कहा कि तुम उसका (पीड़िता) हाथ पकड़कर अपने चैंबर में क्यों ले गए हो? तुम्हें पता नहीं मैं कौन हूं तुम्हारा दिमाग ठीक करा दूंगा। यदि एक बार कप्तान के सामने उसे (पीड़िता) 50 लोगों के साथ लेकर खड़ा हो गया और 376 का आरोप लगवा दिया तो पता चल जाएगा। सीओ ने बताया कि पीड़िता अपने भाईयों पर लगे सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे को समाप्त कराने के लिए एचसीपी पर दबाव बनाने के लिए आरोप लगा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एचसीपी ने बताया कि मुकदमा समाप्त कराने के लिए उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। एसपी रवि शंकर छवि ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोप निराधार लग रहा है। सीओ मामले की जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि पीड़िता का पति यूपी पुलिस में
मेरठ में तैनात है। दोनों का झगड़ा चल रहा है मामला अदालत में विचाराधीन है। पिछले माह मेरठ के हस्तिनापुर की एक
महिला ने पीड़िता के तीन भाइयों पर बागपत में सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया|

संवाददाता – मनोज कुमार बागपत

LIVE TV