महिला ने अस्पताल फर्श पर बच्चे को दिया जन्म, बच्चे की हुई मौत, लापरवाह डॉक्टर्स ने नहीं की मदद !

रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच : डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है लेकिन जब वही डॉक्टर अपनी संवेदनशीलता को मारकर संवेदनहीन बन जाए तो उसे आप क्या कहेंगे |

ऐसा ही ताजा मामला जनपद बहराइच में देखने को मिला है जहां पर डॉक्टरों की घोर लापरवाही की वजह से जिला महिला अस्पताल में एक महिला को फर्श पर बच्चा पैदा हुआ और कुछ ही पलों में बच्चे की मौत भी हो गयी |

अस्पताल में मौजूद चश्मदीदों को माने तो प्रसव पीड़ा से महिला घण्टों कराहती रही, चिल्लाती रही लेकिन किसी अस्पतालकर्मी ने पीड़ित महिला को देखने तक की ज़हमत नहीं उठाई |

जिसका आलम ये रहा कि कराहती महिला को सरेआम फर्श पर ही बच्चा पैदा हो गया और कुछ ही पलों में बच्ची की मौत भी हो गयी |

महिला के परिजनों ने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है | वहीं अस्पताल की महिला डॉक्टर खुद की लापरवाही मानने को तैयार नही है |

यह बदकिस्मत माँ जो अपने नवजात मृत बच्चे को गोद मे लेकर फर्श पर बैठी है खून से लथपथ इस महिला की कुछ पल पूर्व ही डिलीवरी हुई है इस महिला ने एक बच्ची को जन्म तो दिया पर असुरक्षित प्रसव की वजह से नवजात बच्ची की मौत हो गयी |

लेकिन इतनी बड़ी घटना के बावजूद अस्पताल के डॉक्टरों पर कुटिल मुस्कान खत्म होने का नाम नही ले रही है ऐसा प्रतीत होता है कि डॉक्टरों को इस मौत के प्रति कोई संवेदना ही नहीं है |

यही वजह है कि इस बड़ी घटना के बावजूद डॉक्टरों के चेहरे पर शिकन तक नही है |

ईमानदारी के बावजूद इंस्पेक्टर को किया लाइन हाज़िर, इंस्पेक्टर ने कहा– “नहीं करना काम !”

शंकरपुर रिसिया से अपनी बहू को महिला अस्पताल लेकर पहुँचे ससुर कौशल मल का आरोप है कि कई घण्टों तक उनकी बहू सरिता को अस्पताल में एडमिट नही किया गया |

जबकि उनकी बहू प्रसव पीड़ा से चिल्लाती और कराहती रही | वहीं पीड़ित के पति ने आरोप लगाया है कि जितनी बार वो डॉक्टर को बुलाने गया उतनी बार अस्पताल के डॉक्टर उसे डांट कर भगा देते |

इस मामले पर अस्पताल की सीएमएस मधु गरौला का कहना है कि जैसे ही जानकारी मिली है वैसे महिला को ट्रीटमेंट दिया गया है लेकिन बच्चा पैदा होने की वजह से पेट में फंस गया जिस वजह से उसकी मौत हो गई है |

हालांकि इस दौरान महिला सीएमएस और पीड़िता के पत्नी के बीच आपसी झड़प भी हुआ महिला के पति का आरोप है कि जितनी बात सीएमएस कह रही है वह सब झूठ है वह केवल अपने बचाव को लेकर इस तरीके से मनगढ़ंत बातें बता रही है |

महिला अस्पताल में हुई घटना के बाद तमाम महिलाएं और उनके परिजन डरे हुए हैं लोगों का यह कहना है कि जिनके सहारे हम अस्पताल आते हैं अगर वही इस तरह का रवैया करेंगे तो जिंदगी कैसे बचा सकेंगे |

इसको लेकर लोगों में काफी डर और भय बना हुआ है देखना यह है कि अस्पताल प्रशासन दोषी डॉक्टरों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है

 

LIVE TV