महिला डॉक्टर का दावा, जड़ से खत्म होगा कैंसर

कैंसर को लेकर फिलहाल लोगों में खासी जागरुकता बढ़ रही है. इन सबके बावजूद महिलाओं के बीच सर्वाधिक होने वाले सर्वाइकल कैंसर पर अभी भी लोग ज्यादा जागरूक नहीं हुए हैं. दूसरी ओर विज्ञान इसके समाधान खोजने में लगा हुआ है. हालांकि बीते दिनों सर्वाइकल कैंसर को लेकर एक नई थेरेपी ईजाद किए जाने का दावा किया गया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार बीते 20 सालों से चल रहे रिसर्च के बाद एक मैक्सिकन वैज्ञानिक ने पूरी तरह से ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) को खत्म कर महिलाओं के बीच तेजी से फैल रहे सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के लिए थेरेपी तैयार की है.

दुनिया भर में के लोगों में HPV होना बहुत ही सामान्य है. इसके 100 प्रकार हैं और कम से कम 14 ऐसे प्रकार हैं जो सर्वाइकल कैंसर का कारण बनते हैं. इसके चलते दुनिया भर में सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं की मौत तेजी से हो रही है.

अब डॉक्टर इवा रमोन और उनकी रिसर्च टीम ने 20 साल के अथक प्रयास के बाद थेरेपी ईजाद की है. एचपीवी और सर्वाइकल कैंसर की तुरंत पहचान के लिए फोटोडायनमिक थेरेपी की स्टडी की स्पेशलिस्ट डॉक्टर इवा ने यह खोज की है.

विदेशी एयरलाइंस से दीपक तलवार को मिले 270 करोड़ रुपये, फंसेंगे कई राजनेता

डॉक्टर इवा की रिसर्च में खास बात यह है कि इसका मानव शरीर पर कोई अतिरिक्त नुकसान नहीं होगा. रिसर्च के अनुसार थेरेपी के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर इवा ने कहा कि दूसरे इलाजों के उलट यह सिर्फ खराब सेल्स को ही खत्म करता है और अन्य किसी चीज पर असर नहीं करता. इसमें सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों को कम करने की क्षमता है.

LIVE TV