महिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस और मरीजों को लेकर जाने-ले जाने की बड़ी मुश्किल…

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में 100 बेड के जिला महिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस और मरीजों को लेकर जाने वाले अन्य वाहनों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो चुकी है। एक तो इस अस्पताल का मुख्य गेट संकरी गली में है, तो वही इस गली के मुहाने पर, जहां से मुख्य मार्ग से अस्पताल की ओर टर्न लेते है।

प्रतापगढ़

वाहन उसी स्थान एक ओर जहा नगर पालिका कूड़ा डम्प करती है तो वही अवैध रूप पार्किंग बन चुकी है जहाँ अक्सर दो चार वाहन खड़े मिलते है। इतना ही नही इसी जगह पर दूसरी पटरी पर नाले पर अवैध रूप से दो मंजिला निर्माण कर लिया गया है और इस मे बाकायदा साड़ी की दुकान चलती है।

कासगंज में प्रियंका रेड्डी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी की उठाई मांग

लेकिन इस तरफ न तो नगर पालिका प्रशासन और न ही जिला प्रशासन धयान देने को तैयार है। जबकि यहा पर अक्सर एम्बुलेंस गम्भीर मरीजो को लेकर फंसती रहती है लेकिन जिम्मेदारों की आंखे किन स्वार्थों के चलते बन्द है या फिर मरीजो के प्रति संजीदा नही है प्रशासन फिलहाल ये सवाल अनुत्तरित है।

 

LIVE TV