नौकरी दिलाने के नाम पर महिला को बेचा

महिला
Demo Pic

लखनऊ। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ एजेंटों ने एक महिला को दो साल के लिए बेच दिया। इसके लिए आरोपियों ने सऊदी के एक व्यक्ति से 18 हजार रियाल लिए थे। पीड़िता ने पति से मामले की शिकायत की, जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर ठाकुरगंज पुलिस ने तीन एजेंट व सऊदी के एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ठाकुरगंज निवासी टेंपो चालक के मुताबिक, बीमारी के कारण वह लंबे समय से काम नहीं कर पा रहा है। आर्थिक तंगी के कारण कुछ माह पूर्व पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। लौटने पर पत्नी ने बताया कि कुछ महिलाएं कुक की नौकरी करने सऊदी अरब जा रही हैं। चालक का कहना है कि उसने पत्नी को विदेश जाने से रोका और टिकट भी कैंसिल करा दिया। आरोप है कि इसपर एजेंट मुन्ना, सलमान व बब्लू ने उसकी पत्नी को भड़काया और सऊदी अरब न जाने पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की। आरोपियों के झांसे में आकर चालक की पत्नी पिछले साल पांच जून को सऊदी चली गई। आरोप है कि आरोपित एजेंटों ने चालक की पत्नी को 18 हजार रियाल में दो साल के लिए बेच दिया है।

यही नहीं, कुकिंग के नाम पर पीड़िता से बाथरूम की सफाई कराई जाती है। पीड़ित चालक का कहना है कि उन्होंने एजेंटों से पत्नी को वापस बुलाने के लिए कहा तो उन्होंने इसके एवज में एक लाख 70 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ठाकुरगंज पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि ठाकुरगंज पुलिस ने उल्टा पीड़ित पर समझौते का दबाव बनाया। परेशान होकर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराया है।

LIVE TV