रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने कराई डिलीवरी

डिलीवरीमुंबई। हमारे आस पास तमाम ऐसे लोग हैं जिन्हें देखकर हमें ये महसूस होता है कि इंसानियत आज भी जिंदा है। एक ऐसा ही जबरदस्त कारनामा कर दिखाया है मुंबई की एक महिला पुलिस ने। दरअसल, मुंबई में थाणे रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक महिला ने बच्चे को ऐसे हालातों में जन्म दिया कि इस बारे में जानकर हर कोई हैरान है। मीडिया रिपोर्ट्स हालात कुछ ऐसे हो गए थे कि महिला की डिलीवरी वहीं प्लेटफॉर्म पर करवानी पड़ गई। खास बात है कि ये डिलीवरी रेलवे पुलिस फोर्स की महिला पुलिस के हाथों हुई है।

यह भी पढ़ें : कोहली ने नहीं मानी कोच कुंबले की बात, बदले में भारत को पाक से मिली करारी हार

आपको बता दें कि 24 वर्षीय महिला मीनाक्षी जाधव अपने पति संदेश जाधव के साथ अस्पताल के लिए निकली थी, लेकिन ट्रेन में चढ़ने से पहले ही मीनाक्षी को पेट में बहुत तेज दर्द महसूस हुआ और चिखने-चिल्लाने लगी।

पति संदेश स्टेशन पर अपनी पत्नी की मदद के लिए चिल्ला रहा था। पत्नी की हालत नाजुक होती जा रही थी। ऐसे में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की महिला विंग वहां पहुंची और मीनाक्षी को चारों ओर से घेर लिया। उसके कुछ देर बाद ही मीनाक्षी ने एक बच्चे को जन्म दिया। वहीं, मीनाक्षी और उसके नवजात बच्चे को सिविल अस्पताल में ले जाया गया और दोनों की ही हालत बेहतर बताई जा रही है।

LIVE TV