महिला कर्मचारी के हाथ न मिलाने पर दी ऐसी सजा, जिसे जानकर चौंक जायेंगे आप…

कंपनी के नियोक्ता कृप्या ध्यान दें। अगर नौकरी के लिए साक्षात्कार देने आया उम्मीदवार बाद में आपसे हाथ मिलाने से इंकार करता है तो आप उसे नौकरी देने से मना नहीं कर सकते हैं।

ऐसा करने पर आप मुश्किलों में फंस सकते हैं। ऐसा ही एक मामला स्वीडन में सामने आया है। अब नियोक्ता को उस उम्मीदवार को जुर्माना देना पड़ा है।

महिला कर्मचारी के हाथ न मिलाने पर

गौरतलब है कि स्वीडन की एक मुस्लिम महिला ने एक स्थानीय कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था। महिला का साक्षात्कार ले रहे शख्स ने इंटरव्यू खत्म होने के बाद उनसे हाथ मिलाने की पेशकश की जिससे इस युवती ने इंकार कर दिया।

इसके बाद साक्षात्कारकर्ता ने उसे नौकरी के लिए अयोग्य बता कर नौकरी देने से मना कर दिया। इसके बाद क्या था उस महिला ने कंपनी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस कर दिया।

यहां बता दें कि मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने कंपनी पर 40 हजार क्रोनर  यानि करीब 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

महिला ने कहा कि पश्चिमी देशों में इंटरव्यू के शुरू और खत्म होने पर हाथ मिलाने का चलन है लेकिन वह मुस्लिम परंपरा को मानती हैं ऐसे में वे हाथ मिलाने के खिलाफ हैं। महिला ने इंटरव्यू लेने वाले की गलत जिद के कारण हाथ मिलाने से इंकार किया था।

इस गाँव में है जूते चप्पल पहनने की मनाही, अगर किया ऐसा तो मिलेगी मौत की सजा…

गौर करने वाली बात है कि फराह नाम की इस महिला के समर्थन में फैसला देते हुए कोर्ट ने कहा कि साक्षात्कारकर्ता ने जानबूझकर गलत हरकत की थी।

स्वीडन में किसी की धार्मिक स्वतंत्रता को छीना नहीं जा सकता है। कंपनी की दलील पर कोर्ट ने कहा कि महिलाओं और पुरुषों की बराबरी का अर्थ कंपनी सिर्फ हाथ मिलाने को मान रही है, जबकि युवती ने अपने धर्म के चलते इस बात से मना किया था।

 

LIVE TV