मिशन शक्ति: प्रभावी पैरवी से बीते चौबीस घंटे में 23 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा

यूपी की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। और इन दिनों महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध बढ़ते देख सूबे के मुखिया ने मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की। जिसके बदौलत उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बाल एवं अपराध से जुड़े मामलों में 23 अभियुक्तों को आजीवन कारावास तथा 31 को कारावास व आर्थिक दंड दिलाने के अलावा इसी तरह से 49 मामलों में 51 आरोपियों की जमानत खारिज की गई है। और 48 गुंडों को जिला बदल दिया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पांडे ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत 19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के मध्य 24 घंटे के भीतर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रभावी पैरवी के माध्यम से महिलाओं एवं बाल अपराध के मामलों में अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा करते हुए 30 को कारावास व आर्थिक दंड से दंडित किया गया है इस मामले में अभियुक्तों की जमानत खारिज करने में सफलता प्राप्त हुई है इसके अलावा महिला अपराध से जुड़े बदल दिया गया है जिससे उनकी ताकत कम हो जाए।

LIVE TV