सऊदी अरब ने तोड़ी दकियानूसी परंपरा, 10,000 महिलाएं बनी मोबाइल इंजीनियर

मोबाइलरियाद। सऊदी अरब में 10,000 से अधिक छात्राओं को मोबाइल फोन की मरम्मत का प्रशिक्षण दिया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं में रोजगार संभावनाओं में सुधार करना है। 

समाचार पत्र अल रियाद की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्निकल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग कॉर्पोरेशन ने देश के विभिन्न हिस्सों के 19 कॉलेजों में पढ़ रहीं 10,769 छात्राओं को यह निशुल्क प्रशिक्षण दिया है।

यह भी पढ़े : सामने आया जयललिता की मौत का असली सच, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा  

कॉर्पोरेशन के प्रवक्ता फहद अल ओतेबी ने बताया कि यह प्रशिक्षण संचार क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की योजना का हिस्सा है। कॉर्पोरेशन बिक्री, उपभोक्ता सेवाओं और स्मार्टफोन ठीक करने जैसे क्षेत्रों में विभिन्न प्रशिक्षण भी उपलब्ध करा रहा है।

यह भी पढ़े : इस पॉप सिंगर को आती है अपने अमेरिकी होने पर शर्म, दिया गंदा बयान

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित महिलाएं रोजगार के लिए बुनियादी कौशल के बाद मोबाइल फोन दुकानों में काम कर सकती हैं। इसके साथ ही वे अपने खुद का कारोबार शुरू करने के लिए लाइसेंस भी हासिल कर सकती है। सऊदी अरब में महिलाओं की नियुक्तियों के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

यह भी पढ़े : ISRO ने पूरी की तैयारी, 15 फरवरी को 104 सैटेलाइट छोड़कर रचेंगे इतिहास

LIVE TV