पीएम के समर्थन में उतरी महिलाएं, लिया हिम्मत भरा फैसला

महिलाएं पीएम मोदी के साथचंपावत। पूरे देश में ज्यादातर लोग नोटबंदी के ऐलान के बाद से परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं एक नजारा ऐसा भी देखने को मिला जहां की महिलाएं पीएम मोदी के साथ आकर इस फैसले को दिल से स्वीकार कर रहीं हैं। बता दें ये कोई अमीर महिलाएं नहीं हैं। ये महिलाएं हैं उत्तराखंड के खूनाबोरा गावं की। इनका कहना है कि दिक्कत है तो कोई बात नहीं हम कुछ दिन नमक से भी रोटी खा लेंगे। ये पीएम मोदी के फैसले को सलाम करती हैं।

महिलाएं पीएम मोदी के साथ

ख़बरों के मुताबिक़ चंपावत से 8 किमी दूर खुनबोहरा गांव में महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करतीं हैं। इन महिलाओं का कहना है कि ज्यादा रुपए वालों को दिक्कत होगी। वो तो नमक और चटनी के साथ रोटी खाने को तैयार हैं।

इन महिलाओं के हौसले को जानकार पूरे देश को इनसे कुछ तो हौसला जरूर मिलेगा। साथ ही यह भी सामने आया है कि पीएम मोदी का जादू हो न हो अपना असर दिखाने लगा है। यह भी कहा जा सकता कि हो न हो अब देश बदल रहा है।

LIVE TV