स्कॉर्पियो भी न झेल पाई 64 KM की रफ्तार में टक्कर, क्रैश टेस्ट में फेल

महिंद्रा स्कॉर्पियोनयी दिल्ली: देश की मशहूर गाड़ियां क्रैश टेस्ट में फेल हो गई हैं। क्रैश टेस्ट में जीरो स्टार रेटिंग मिली है। जिन गाड़ियों पर यह टेस्ट किया गया उनमें भारत की लोकप्रिय SUVs में से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो भी है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो ने किया निराश

महिंद्रा स्कॉर्पियो को पसंद करने वालों की लम्बी फेहरिस्त है। इस गाडी को हर कोई अपने बेड़े में शामिल करना चाहता है। जाहिर है इस क्रैश टेस्ट के नतीजों ने स्कॉर्पियो के ग्राहकों को निराशा होगी। सिर्फ स्कॉर्पियो ही नहीं इस टेस्ट में और भी गाड़ियाँ शामिल हैं।

इसके अलावा इसके साथ हुंदई की इओन, मारुति सिलेरियो, मारुति सुजूकी की ईको और रेनो क्विड के तीन मॉडल शामिल थे। यह टेस्ट यूके में स्थित ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) ने किया।

64 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर इन कारों का क्रैश टेस्ट किया गया था। क्रैश के बाद सभी सातों गाड़ियां सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतर पाई। इन सभी गाड़ियों को जीरो स्टार रेटिंग दी गई।

जिन 7 गाड़ियों का टेस्ट किया गया, उनमें से 6 गाड़ियों ने बच्चों की सुरक्षा के नजरिये से 2 स्टार और मारुति सेलेरियो को 1 स्टार मिला।

अभी तक ग्लोबल NCAP ने पिछले तीन सालों में 16 गाड़ियों का क्रैश टेस्ट किया है जिनमें से टोयोटा और फॉक्सवागन की सिर्फ दो गाड़ियों ने 4 स्टार रेटिंग हासिल की। 2014 में मारुति की स्विफ्ट और डेट्सन गो भी इस टेस्ट में फेल हुई थी।

LIVE TV