महिंद्रा ने लांच की अपनी पहली BS6 मानक वाली कम्पैक्ट एसयूवी XUV300, मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएँ

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बीएस 6 मानकों पर खरा उतरने वाली कॉम्पैक्ट SUV वाहन XUV300 को बाजार में उतार दिया है.

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसके दाम 8.30 लाख से 11.84 लाख रुपये के बीच होने वाले हैं. इसमें एक्सयूवी300 का बीएस- छह संस्करण सभी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध होगा.

XUV 300 BS6 suv

पहली अप्रैल 2020 के बाद बिकेंगे सिर्फ BS6 उत्सर्जन मानक के वाहन-

महिंद्रा अपने वाहनों को काफी तेजी के साथ बीएस- छह मानकों के अनुरूप तैयार करने में जुटी है. देश में एक अप्रैल 2020 के बाद बीएस- छह उत्सर्जन मानक के वाहन ही बिकेंगे.

ठंढ से ठिठुर रहे नौनिहाल, अंतिम तिथि के बाद भी नहीं बंट पाए स्वेटर

महिंद्रा एंड महिंद्रा के आटोमेटिव क्षेत्र के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, ‘‘बीएस- छह मानक की दिशा में हमारी यात्रा में यह महत्वपूर्ण पड़ाव है. समय की कमी के बावजूद हमने अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ इन सख्त उत्सर्जन मानकों की चुनौतीपूर्ण जरूरत को समयसीमा से काफी पहले पूरा किया है.

LIVE TV