महिंद्रा की इस कार को चलाने के लिए न पेट्रोल चाहिए, न डीजल

महिंद्रानई दिल्ली। पेट्रोल, डीजल के निरंतर बढ़ते दामो को मद्देनजर रखते हुए महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को नए रंग रूप में भारत में लॉन्च कर दिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी बड़ी भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार के क्षेत्र में विस्तार किया है। महिंद्रा ने कार का नाम ई-20 प्लस रखा है।

ई-20 प्लस का केबिन स्पेस 150-लीटर का है और इसमें काफी जगह है। कार की लंबाई 3590 एमएम की है। वहीं कार का व्हीलबेस 2258 एमएम है।

महिंद्रामहिंद्रा e2o प्लस इलेक्ट्रिक कार में नया ग्रिल लगाया गया है। इसके अलावा, कार में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, ऑन-बोर्ड कम्प्यूटर भी लगाया गया है। कार में एक SOS फीचर भी दिया गया है जो बैटरी कम होने पर ड्राइवर को वार्निंग देगा और 7-10 किलोमीटर का अतिरिक्त रेंज देगा। इस सिस्टम का इस्तेमाल कार में दिए गए बटन और स्मार्टफोन ऐप के ज़रिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा ऐप के ज़रिए इस कार को स्विच ऑन/ऑफ और लॉक/अनलॉक भी किया जा सकता है। महिंद्रा e2o प्लस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.46 लाख रुपये से लेकर 8.46 लाख रुपये तक रखी गई है।

 

 

LIVE TV