महाशिवरात्रि पर बिहार के शिवालयों में भक्तों की भीड़

महाशिवरात्रि
Demo Pic

पटना| बिहार मेंर राजधानी पटना सहित पूरे राज्य के शिवालय फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी (महाशिवरात्रि) पर्व को लेकर भक्तों के हर-हर महादेव के नारों से गूंजायमान हो रहे हैं। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में पूजन, जलाभिषेक, रूद्राभिषेक के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

पटना के मंदिरों में शुक्रवार तड़के से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। महाशिवरात्रि के मौके पर भक्त अपने अराध्य की पूजा-अर्चना करने के लिए शिवालयों में पहुंच रहे हैं। शिवालयों में शिव भक्तों की कतार लगी है।

पटना में छोटे-बड़े सभी शिवालयों को फूलों से सजाया गया है और आकर्षक ढंग से रोशनी की व्यवस्था की गई है। मुजफ्फपुर, हाजीपुर, सुपौल, पूर्णिया और महर्षि विश्वामित्र की नगरी बक्सर में भी सुबह से ही शिवालयों में भक्ति के गीत बज रहे हैं। वहीं, महिला शिवभक्त भी गीत गाकर भगवान शिव को खुश करने का प्रयास कर रही हैं।

पटना में कंकड़बाग के आनंदनाथ शिव मंदिर समेत कई स्थानों पर झांकी निकालने की तैयारी अंतिम चरण में है। सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। महाशिवरात्रि के मौकेपर कई शिवालयों और मंदिरों में अखंड कीर्तन, जलाभिषेक और रूद्राभिषेक का अनुष्ठान हो रहा है। महाशिवरात्रि के मौके पर अशोक नगर में भी तांडव नृत्य के साथ शिवजी के जीवनी पर नृत्य नाटिका का कार्यक्रम है।

आचार्य जयकुमार पाठक के मुताबिक, “इस वर्ष महाशिवरात्रि विशेष संयोग लेकर आया है, जो सभी के लिए शुभ फल देने वाला है। महाशिवरात्रि पर्व इस बार सर्वार्थ सिद्घि योग भी इस दिन बना रहा है, जो सभी के लिए शुभ फलदायी रहेगा।”

उन्होंने कहा शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है तथा सभी कष्टों से मनुष्य को मुक्ति मिल जाती है।

LIVE TV