खुशखबरी : अब जेबकतरे नहीं काट पायेंगे आपकी जेब

नई दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा है कि भारत में महाशक्ति बनने की ताकत है, और यह ताकत देश के करोड़ों युवाओं के भरोसे है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारतीय अर्थव्यवस्था कैशलेस और पेपरलेस हो जाएगी। कांत ने कहा, “हमारे देश में जितने शोध हो रहे हैं, जितना हुनर है, जितने सक्षम युवा हैं, उसके बाद किसी प्रकार की कोई शंका नहीं रह जाती है कि हम महाशक्ति नहीं बनेंगे।”

महाशक्ति बनने की ताकत

स्टार्टअप कंपनी आईबी हब के एक कार्यक्रम में रविवार शाम उन्होंने कहा, “जीवन के हर क्षेत्र के लिए हमारे होनहार युवा नए-नए आईडिया लेकर आ रहे हैं। स्टार्टअप इंडिया में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। इसमें आईबी हब काफी योगदान दे रहा है।”

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आईबी हब कंपनी ने राजधानी दिल्ली से पैन इंडिया नामक स्टार्टअप हब बनाने का ऐलान किया है, वह सराहनीय है।

उन्होंने हर भारतीय माता-पिता से आह्वान किया है कि वह अपने संतान पर भरोसा रखें। सफलता निश्चित मिलेगी। नीति आयोग के सीईओ ने यह भी कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार ने एक नया कदम उठाया है। देश के करोड़ों युवाओं ने इसका स्वागत किया है। वह दिन दूर नहीं जब भारतीय अर्थव्यवस्था कैशलेस और पेपरलेस हो जाएगी।

उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि 2024-2025 तक देश के हर नागरिक के हाथ में स्मार्टफोन होगा और जीवन सरल हो जाएगा।”

इस दौरान आईबी हब के चीफ प्रमोटर एस. विजय कुमार ने अपने कंपनी की अवधारणा को लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा, “स्टार्टअप हब प्रथम और द्वितीय श्रेणी के शहरों व कस्बों की ओर विशेष ध्यान देंगे। हम दिसंबर 2019 तक पूरे भारत में पांच सौ से ज्यादा केंद्र खोलने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही कई दूसरे देशों में हमारा विस्तार होगा।”

कार्यक्रम के दौरान आईबी हब के सीईओ अलेख्या ने कहा, “हम तमाम स्टार्टअप कंपनियों को एक बेहतर और सामंजस्यपूर्ण मंच उपलब्ध करा रहे हैं। तमाम क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग इस मंच का अधिक से अधिक उपयोग करके अपना और देश का सुनहरा भविष्य तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के लिए हमने रास्ता बनाया है। अब हिंदुस्तान को सुपरवार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।”

LIVE TV