महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के SSC कक्षा 10 रिजल्ट हुए जारी, ‘कोंकण जोन’ ने किया महाराष्ट्र टॉप!

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड (MSBSHSE) ने सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हें. परीक्षा में कोंकण जोन ने 88.38% का सर्वाधिक स्कोर हासिल कर पूरे महाराष्ट्र में टॉप किया है.

वहीं ओवरऑल पास पर्सेंटेज 77.10% है. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. पढ़ें पूरा एनालिसिस.

 

इन शहरों का रहा अच्छा प्रदर्शन

– कोंकण – 88.38%

– पुणे – 82.48%

– मुंबई – 77.04%

– नागपुर – 67.27%

– औरंगाबाद – 67.27%

– नासिक – 77.58%

– लातूर – 72.87%

– अमरावती – 71.98%

– नागपुर – 67.27%

 

इस साल 12.31% में आई गिरावट

पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 89.41 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे, जबकि इस साल यह पर्सेंटेज 77.10 है. छात्रों के पास पर्सेंटेज में 12.31% की कमी आई है. पिछले साल के रिजल्ट में 125 बच्चों को 100% मार्क्स मिले थे. वहीं 63,331 स्टूडेंट्स को 90% से ज्यादा मार्क्स मिले थे.

लड़कियों ने लड़कों को दी मात

महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं कक्षा के परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को मात दी है. इस बार परीक्षा में 82.82% लड़कियां और 72.18% लड़के पास हुए हैं. पिछले साल 91.97 फीसदी लड़कियां और 87.27 फीसदी लड़के पास हुए थे.

 

इस साल 17 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं पिछले साल 16.2 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी.

 

मोदी चले मालदीव के दौरे पर, लेकिन 5 लाख की आबादी वाला देश इंडिया के लिए क्यों है इम्पोर्टेन्ट?…

 

दो हजार से अधिक परीक्षा केंद्र

महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं (10th Board 2019 Result) और 12वीं की परीक्षा के लिए राज्य में कुल 2957 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

 

जुलाई में होगा सप्लीमेंट्री एग्जाम

महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में फेल हुए छात्र-छात्राओं की परीक्षा भी जल्द आयोजित की जाएगी. बच्चों का सप्लीमेंट्री एग्जाम जुलाई में लिया जाएगा. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

 

ऐसे देखें कक्षा 10वीं के परिणाम-

– सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.

-अब ‘SSC result 2019’ लिंक पर क्लिक करें.

-पेज पर अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.

– रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

– भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

LIVE TV