महाराष्ट्र सरकार ने अन्नदाता को दिया ‘कृषि सम्मान’, 1.5 लाख तक का कर्ज माफ़

महाराष्ट्र सरकारमुंबई| महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को ऐतिहासिक तोहफा देते हुए डेढ़ लाख रुपये तक के लोन को माफ कर दिया है. सरकार का दावा है कि इससे 90 फीसदी किसानों को फायदा होगा. इस योजना को छत्रपति शिवाजी महाराज कृषि सम्मान नाम दिया गया है. इस फैसले से सरकारी कोष पर 34 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा.

सरकार ने साफ़ किया है कि इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को लाभ नहीं मिलेगा जबकि नियमित रूप से कर्ज भरने वाले किसानों को 25 फीसदी रिटर्न दिया जाएगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इसके लिए सरकार अपने खर्चे में कटौती करेगी. साथ ही इसके लिए सभी विधायक और मंत्री अपनी एक महीने की सैलरी देंगे.

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन को देखते हुए 11 जून को देवेंद्र फड़नवीस सरकार ने कुछ शर्तों के साथ किसानों के कर्ज माफ करने को मंजूरी दे दी थी. इसके तहत छोटे किसानों का कर्ज तत्काल माफ कर दिया गया था, जबकि बड़े किसानों की सशर्त कर्ज माफी की बात कही गई थी.

LIVE TV