महाराष्ट्र सरकार का बढ़ा ऐलान, टीवी सीरियल की शूटिंग को दिखाई हरी झंडी

मुंबई. तमिलनाडू सरकार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए , टीवी सीरियल की शूटिंग को इजाज़त दे दी है। महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को राज्य में नॉन-कंटेनमेंट ज़ोन में कुछ शर्तों के साथ फिल्म, टीवी सीरियल और वेबसीरीज की शूटिंग की इजाजत दे दी। खबरों के मुताब़िक राज्य के संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही प्रोड्यूसर्स को प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम करना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो काम रोक दिया जाएगा।

सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक, सेट पर 33 फीसदी क्रू मेंबर के साथ शूटिंग करने की इजाजत दी है। इसके साथ ही सेट पर मौजूद हर व्यक्ति को जरूरत के हिसाब से फेस मास्क लगाना होगा। मेकअप मैन पीपीई सूट पहनकर ही मैकअप करेंगे, साथ ही सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का भी पूर्ण रूप से सभी को पालन करना होगा।

LIVE TV