महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर उद्धव ठाकरे ने दी ये जानकारी

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर भी कई पार्टियों ने अपनी मंशा साफ कर दी है।

इसी बीच सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी स्थिति साफ कर दी है कि बीजेपी और शिवसेना अपने पुराने फार्मूले यानी 50-50 पर चुनाव मैदान में उतरेंगी।

मालूम हो कि बीजेपी-शिवसेना में कांग्रेस के लगभग दर्जन भर नेता शामिल हुए जिसे लेकर गठबंधन में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इन सारी बातों पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार भी सीट बंटवारे पर पुराने फार्मूले पर काम किया है।

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उद्धव ठाकरे ने इसी साल फरवरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि दोनों दल बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी कुछ सीटें सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य दलों के लिए रहेंगी.

इसी साल फरवरी में अमित शाह और उद्धव ठाकरे ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बनने की बात कही थी

पिछले महीने महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि राज्य में सितंबर-अक्टूबर में होने वाले चुनावों के लिए उनकी पार्टी और शिवसेना के बीच सीट-बंटवारे पर बातचीत की जाएगी.

URBAN UPDATE : रेलवे फाटक बंद होने से सैकड़ों व्यापारियों का व्यापार हुआ ठप

बीजेपी और शिवसेना ने पिछला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा थे. नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वो बहुमत से कुछ फासले के अंतर से रह गई थी. बाद में उसने शिवसेना के समर्थन से गठबंधन की सरकार बनाई थी. जिसके बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनाए गए थे.

LIVE TV