महाराष्ट्र: राज्यपाल पर संजय राउत ने लगाए आरोप, कहा- हमारे लिए उनके पास वक्त नहीं, BJP की खिदमत में हैं व्यस्त

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे वसूली के आरोपों के बाद राजनीति में उथल-पुथल साफ दिखाई दे रहा है। वहीं इस बीच शिवसेना ने भी अपना एक बड़ा बयान जारी किया है। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सासंद संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि उनके पास हमारे लिए वक्त नहीं है। इसी के साथ उन्होंने राज्यपाल पर भारतीय जनता पार्टी की खिदमत करने का आरोप भी लगाया।

शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि गवर्नर साहब बेहद बिजी हैं उनके पास हमसे मिलने तक का समय नहीं। राज्यपाल पर तीर छोड़ते हुए संजय राउत ने कहा कि, “गवर्नर साहब से मिलने के लिए हम टाइम क्यों मांगेगे. गवर्नर साहब इतने बीजी हैं कि उनके यहां बीजेपी के नेताओं का आना जाना और खाना पीना सब चल रहा है।” जब अनिल देशमुख के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो संजय राउत ने इसको लेकर कहा कि ऐसा करने की कोई अवश्यक्ता नहीं।

इसी के साथ जब संजय राउत से अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर सवाल पूछा गातो अपना तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि, “देशमुख ने खुद कहा है कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने वसूली के जो आरोप उनपर लगाए हैं, उसकी जांच होनी चाहिए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।” महाराष्ट्र की न्याय प्रक्रिय को संजय राउत ने पारदर्शी बताया।

LIVE TV