महाराष्ट्र में डिप्टी CM के कयासों पर लग सकता है विराम, बढ़ गयीं अजित के नाम की संभावना

महाराष्ट्र में डिप्टी CM पद के लिए चले आ रहे घमासान के अब अंत होने का समय आ गया है. उद्धव ठाकरे के अजित पवार को माफ़ करते ही उनके डिप्टी CM की राह और ज्यादा आसान होती दिख रही है.कुछ समय पहले कांग्रेस से बालासाहब थोराट और एनसीपी से जयंत पाटील के नाम डिप्टी CM पद की लिस्ट में सबसे आगे दिखाई दे रहे थे. लेकिन अब इन सब पर विराम लग गया है. अब डिप्टी CM पद के लिए सिर्फ अजित पवार का नाम ही सामने आता दिख रहा है. अगर सूत्रों की माने तो फ्लोर टेस्ट के बाद अजित पवार ही डिप्टी CM पद की शपथ के सकते हैं.

Maharashtra-Deputy-CM

उद्धव के अजित को माफ़ करने के बाद बढ़ी संभावना- 

महाराष्ट्र का सियासी संग्राम लगभग एक महीने से जारी था, जिस पर उद्धव ठाकरे के बतौर सीएम शपथ लेने के बाद ही विराम लग सका. हालांकि इस विराम के साथ ही डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल के रूप-स्वरूप पर कयास लगने लगे. सबसे ज्यादा अटकलें अजित पवार के भविष्य को लेकर खासकर उनकी डिप्टी सीएम की संभावनाओं पर लग रही थीं.

झारखंड में चुनाव परिणाम बदल सकता है बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का ये बयान

बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस ने जब मुख्यमंत्री शपथ ली थी तो उनके साथ अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते नजर आए थे, जिसके बाद एनसीपी के बीजेपी के साथ जाने के कयास लगाए जा रहे थे. यह अलग बात है कि सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद पवार ने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद फडणवीस ने भी पद छोड़ दिया. इसके बाद गुरुवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री की शपथ ली तो वहीं शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के दो-दो नेताओं ने मंत्री के रूप में शपथ ली.

LIVE TV