महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का सामने आया वीडियो , मोदी पर साधा गया निशाना। ..

महाराष्ट्र में रातों रात तेजी से सियासत बदलने के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का एक वीडियों सामने आया हैं। जहां मुंबईं में बैठक के दौरान उन्होंने 30 नवम्बर को संभावित बहुमत परीक्षण के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा हैं।

 

जहां उनका कहना हैं की जैसा कि आप सब लोग जानते हैं, हम सब बहुत मेहनत कर यहां तक आए हैं। 30 तारीख को एक बार फिर से हमारा विजय होगा। यह जरूर है, यह निश्चित है। सवाल इतना है कि हम सबको एक रहना है। हमारा मनोबल मजबूत रखना है और कहीं पर भी कमजोरी नहीं दिखानी है। मुझे कहीं भी कमजोरी नहीं दिख रही है।

मन की बात: इस बार देशवासी कर सकते हैं अपने सुझावों को साझा

दरअसल अहमद पटेल ने बैठक के दौरान कहा कि वैसे हालात में हमे एक रहकर, इकठ्ठे रहकर….क्योंकि हमें यह चैलेंज भारतीय जनता पार्टी ने दी गई है। उनकी तरफ से से हमें चैलेंज है। न केवल मुख्यमंत्री की तरफ से है, राज्यपाल और सेंट्रल गवर्मेंट की तरफ से खास तौर पर मोदी और अमित शाह की तरफ से चैलेंज है।

लेकिन उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको शिकस्त देना बहुत ही जरूरी है। इसमें पराजित करना बहुत ही जरूरी है। तो ऐसे हालात में हम सब इकठ्ठे रहें, एकत्रित रहें, मनोबल मजबूत रहे। बता दें कि इस बैठक के दौरान कांग्रेस ने बहुमत परीक्षण को लेकर पार्टी व्हिप भी जारी किया।

LIVE TV