महाराष्ट्र : मार्च के पहले सप्ताह में 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, फिर लग सकता है लॉकडाउन

महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वासरस के मामलों में तेजी दिख रही है। फरवरी के मध्य से महाराष्ट्र में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं पिछले एक सप्ताह में राज्य में औसतन दैनिक मामले 7000 के करीब आ रहे हैं। इन बढ़ते मामलों में एक मार्च को कुछ राहत दिखी थी उस दिन 6397 मामले सामने आए थे।

आपको बता दें कि अगर आंकड़ों की बात हो तो 28 फरवरी से 5 मार्च तक कोरोना के 51612 नए मामले सामने आए हैं। 28 फरवरी को ही महाराष्ट्र में 8283 मामले सामने आए थे। हालांकि अगले दिन 1 मार्च को दैनिक मामलों में गिरावट देखी गयी थी।

LIVE TV