महाराष्ट्र कैबिनेट की उच्च स्तरीय बैठक आज, क्या उद्धव सरकार कोरोना से बचाव का निकाल पाएगी हल?

देशभर में कोरोना का कहर जारी है। कई राज्यों में कोरोना महामारी से हालात एक बार फिर बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारें अपने-अपने ढंग से बचाव करने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार भी कोरोना से बचाव के प्रयास में रणनीति बनाती हुई नजर आ रही है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े वकाई चिंताजनक हैं ऐसे में राज्य सरकार की चिंता और भी बढ़ गई है। इसी बीच आज यानी रविवार को महाराष्ट्र की कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। दोपहर 3 बजे होने वाली इस बैठक में कयास लगाए जा रहे हैं कि उद्धव सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए कोई न कोई विकल्प निकाल सकती है।

अपनी उच्च स्तीरय बैठक को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि, “अगले कुछ दिनों के लिए कड़े नियम लागू करने होंगे। आने वाले कुछ दिनों में इसकी जानकारी दे दी जाएगी। नौकरी मिल जाएगी लेकिन अगर जान गयी तो वापस नहीं आएगी। लॉकडाउन का दूसरा विकल्प तलाशना होगा। अगर इसी तेजी से कोरोना के केस बढ़ते रहें तो अगले कुछ दिनों में ही अस्पतालों के बेड भर जाएंगे। सभी राजनैतिक दलों से निवेदन है कि वो इस परिस्थिति में राजनीति ना करें।” इसी के साथ आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, “मुझे किसी ने विलन बनाने की कोशिश की तो भी मुझे चिंता नहीं है, लेकिन मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसको पूरी तरह निभाउंगा।”

LIVE TV