रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, महामना एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनें रद्द

रेल यात्रियों की परेशानीनई दिल्ली। कोहरे की वजह से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। अधिकांश ट्रेनें घंटों देरी से गंतव्य पर पहुंच रही हैं। लेट लतीफी की वजह से कई ट्रेनों को रद करना पड़ रहा है। सोमवार को भी महामना एक्सप्रेस सहित दिल्ली आने जाने वाली दस ट्रेनें रद कर दी गईं।

18 ट्रेनें देरी से पहुंचीं और 32 के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा। वहीं, मंगलवार को रवाना होने वाली संपरूण क्रांति एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नहीं चलेंगी। पिछले लगभग दस दिनों से ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है। स्थिति लगातार खराब हो रही है। यात्रियों की पूरी रात प्लेटफॉर्म पर गुजर रही है। इसके बावजूद भी यह निश्चित नहीं है कि उनकी ट्रेन चलेगी या नहीं।

IT के रडार पर 23 लाख बैंक खाते, झमक कर जमा हुए हैं 500 और 1,000 के नोट

लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही राजधानी, शताब्दी व महामना जैसी वीआइपी ट्रेनें भी लेटलतीफी की शिकार हैं। इनके यात्रियों को भी घंटों प्लेटफॉर्म पर गुजारना पड़ रहा है। रविवार को पहुंचने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस 25 घंटे, संपूर्ण क्रांति 24 घंटे, पूजा एक्सप्रेस 22 घंटे, आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 घंटे और फाजिल्का एक्सप्रेस 19 घंटे की देरी से सोमवार को पहुंची।

Children’s Day 2017: चाचा नेहरू के 10 अनमोल वचन, जो देते हैं जीवन जीने की सीख

वहीं, सोमवार को आने वाली फाजिल्का एक्सप्रेस 14 घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस 15 घंटे, जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 घंटे और तूफान एक्सप्रेस 13 घंटे की देरी से पहुंची। कई अन्य ट्रेनें भी पांच से दस घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची।

LIVE TV