महामंडलेश्वर राजेंद्र स्वरूप को चार बदमाशो ने किया अपहरण

मेरठ|
नौचंदी क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी गली नंबर-8 निवासी महामंडलेश्वर राजेंद्र स्वरूप (45) का बीती मंगलवार रात करीब दस बजे ऑल्टो कार सवार चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। जिसमें नटवर के अलावा कुख्यात तांत्रिक नजाकत उर्फ पप्पू निवासी खत्ता रोड ब्रह्मपुरी का नाम सामने आया था। नजाकत करीब एक साल पूर्व पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था, लेकिन अभी तक पकड़ा नहीं गया। पुलिस अफसर दावा कर रहे थे कि महामंडलेश्वर को जल्द ही सुरक्षित बरामद करा लिया जाएगा, लेकिन सुबह जब उनका शव मिलने की सूचना मिली तो अफसरों के होश उड़ गए।

हत्या को लेकर बवाल न हो जाए, इस डर से पुलिस अफसरों ने महामंडलेश्वर के आवास पर फोर्स तैनात कर दी। इंस्पेक्टर नौचंदी ने परिवार को साथ ले जाकर शव की शिनाख्त कराई। परिजनों ने अपहरण के बाद ड्राइवर नटवर, धीरज, वीशू समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने नामजद धीरज गुर्जर निवासी फूलबाग कॉलोनी (मूल निवासी गढ़ी गांव, हस्तिनापुर) और वीशू निवासी रामनगर पांडवनगर सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया।
अफसरों से तीखी झड़प, जाम लगाया|

महामंडलेश्वर की हत्या की जानकारी पर बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति, लोकेश प्रजापति, बजरंग दल के प्रांत संयोजक बलराज डूंगर समेत कई राजनीतिक नेता पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। शाम करीब चार बजे पोस्टमार्टम के बाद लोगों की पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से तीखी झड़प हो गई। जिसके बाद लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर मेडिकल के सामने गढ़ रोड पर जाम लगा दिया। काफी हंगामे के बाद पुलिस महामंडलेश्वर के शव को लेकर उनके आवास पहुंची। जहां से शव को ब्रजघाट ले जाकर अंतिम संस्कार कराया।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV