महापंचायत: केंद्र सरकार की चुप्पी को लेकर राकेश टिकैत ने साधा निशाना

उर्वशी साहू:- राकेश टिकैत ने एक बार फिर जिला आंदोलन को बढ़ावा देते हुए कहा की अब गेंहू की तैयार फसल आने वाली है, अगर किसान का गेंहू एमएसपी पर नहीं खरीदा जाता है तो सरकार जिम्मेदार होगी और इसके लिए किसान जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देंगे। राकेश टिकैत द्वारा आरोप लगाया गया है कि सरकार किसानों के आंदोलन के खिलाफ कोई न कोई षड्यंत्र ज़रूर रच रही है, जो की सरकार की बढ़ती हुई ख़ामोशी से साफ़ ज़ाहिर है। सरकार और किसान यूनियनों के बीच बातचीत का दौर थम जाने पर उन्होंने कहा कि फिर से बात करने का प्रस्ताव सरकार को ही लाना होगा।

बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जाते समय रविवार रात बिजनौर के अफजलगढ़ में पत्रकारों से कहा, ’15-20 दिनों से केंद्र सरकार की खामोशी से संकेत मिल रहा है कि कुछ होने वाला है। सरकार आंदोलन के खिलाफ कुछ कदम उठाने की रूपरेखा बना रही है।’

टिकैत ने कहा की किसान आंदोलन भी करेगा और साथ ही साथ खेत भी संभालेगा, सरकार को जल्द से जल्द आकर बात चीत करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि 24 मार्च तक देश में कई जगह महापंचायत की जाएगी। समय रहते समाधान निकल जाना चाहिए नहीं तो किसान आंदोलन करता रहेगा।

LIVE TV