महबूबा ने बिना शर्त समर्थन के लिए भाजपा का धन्यवाद किया

download (3)एजेन्सी/श्रीनगर।पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती का जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनना अब तय हो गया है। महबूबा मुफ्ती और भाजपा के निर्मल सिंह ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। महबूबा मुफ्ती सीएम बनेंगी, जबकि भाजपा के निर्मल सिंह उपमुख्यमंत्री होंगे। 

राज्यपाल से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री से मिले आश्वासन के बाद मैं बहुत संतुष्ट हूं। दोनों दलों के बीच विभागों को लेकर कोई विवाद नहीं है। कश्मीर का विकास देश के लिए मिसाल होगा। हमें विकास की गति को बनाए रखने के लिए गठबंधन के एजेंडे को बनाए रखना होगा। राज्य के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को ध्यान में रखते हुए हमने एक गठबंधन को बनाए रखा।

अफजल पर स्टैंड क्लियर करें महबूबा :विश्वास

आम आaदमी पार्टी ने आतंकी अफजल गुरु पर फिर चर्चा छेड़ दी है। पार्टी नेता कुमार विश्वास ने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को चि_ी लिखकर संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु पर अपना स्टैंड क्लियर करने के लिए कहा है। इससे पहले दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या महबूबा मुफ्ती से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भारत माता की जय बोलेंगी।

LIVE TV