महबूबा को सीएम पद की शपथ से पहले ‘भारत माता की जय’ बोलना होगाः शिवसेना

shivsena-samna_559e08cdb8784एजेन्सी/मुंबई। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के बाद अब शिवसेना भी बीजेपी-पीडीपी गठबंधन को लेकर महबूबा मुफ्ती पर निशाना साध रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि क्या अब महबूबा भारत माता की जय कहेंगी। सामना में यह भी लिखा गया है कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के लिए महबूबा की अब क्या भूमिका होगी। ऐसा इसलिए क्यों कि पीडीपी अफजल गुरु को कभी भी आतंकी मानने को तैयार नहीं है। कुमार विश्वास ने भी महबूबा को खत लिखकर कहा था कि वो संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के मामले में अपना स्टैंड क्लेयर करें। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थय मंत्री कपिल मिश्रा ने महबूबा से पूछा था कि क्या वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भारत माता की जय बोलेंगी। कुमार ने इस चिठ्ठी को ट्वीट किया था, जिसमें वो पीडीपी-बीजेपी गठबंध न को बधाई दे रहे है। राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही महबूबा को लिखे चिठ्ठी में कुमार ने लिखा है कि हमें सूत्रों से जानकारी मिली है कि आप ने इस नई सरकार के लिए राष्ट्रद्रोही अफजल पर पुराना स्टैंड बदल लिया है। सामना के माध्याम से शिवसेना ने महबूबा और बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि क्या आज भी महबूबा मुफ्ती के मन में ऐसे ख्याल हैं कि अफजल गुरु का शव तिहाड़ से खोदकर कश्मीर लाया जाए और किसी वीर योद्धा की तरह उसे दफन किया जाए? मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही यह भयंकर विचार झटक कर वह नए राष्ट्रवादी विचारों की बागडोर थामेंगी क्या? बीजेपी पर प्रहार करते हुए शिवसेना ने लिखा है कि बीजेपी ने महबूबा के साथ मिलकर नया स्वांग रचा है। लाखों कश्मीरी पंडितों की जिंदगी का खेल आतंकियों ने तबाह कर रखा है। कश्मीरी पंडितों द्वारा बहाए गए खून पर ही नई सत्ता खड़ी हो रही है। इसलिए नए सीएम को शपथ से पहपले भारत माता की जय बोलना होगा।

LIVE TV