महज 2 घंटे में बना एथलीट का पासपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने का सपना होगा पूरा

कानपुर की एथलीट सपना कश्यप का पासपोर्ट महज 2 घंटे में ही बन गया। इसके बाद अब उनका टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का सपना पूरा होगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा ने सपना को पासपोर्ट सौंपा। सपना हैंडबॉल की खिलाड़ी हैं और 3 जुलाई को होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जा रही हैं। देश की सिर्फ 2 ही बालिकाओं का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

सपना की ओर से एक दिन पहले ही तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन किया गया था। हालांकि उन्हें डर था कि उनका पासपोर्ट 2 जुलाई से पहले बन भी पाएगा या नहीं। लेकिन खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने जो कुछ भी किया उसकी जमकर सराहना हो रही है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने सपना को लखनऊ बुलाया और 2 घंटे में ही उनका पासपोर्ट बनवाकर उन्हे सुपुर्द कर दिया।

LIVE TV