महज 10 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप पर लगी 50 करोड़ की बोली, वजह कर देगी आपको हैरान

• गौरव राय

अमेरिका के मियामी से रहने वाले कलाकार पाब्लो रॉड्रिग्ज-फ्रेल ने दस सेकेंड के इस वीडियो क्लिप को खरीदने के लिए 67 हजार डॉलर (लगभग 50.25 लाख रुपये) की बड़ी रकम खर्च कर दिए। अगर वो चाहते तो इस वीडियो को ऑनलाइन भी देख लेते बिना इतना पैसा खर्च किये। मगर इस वीडियों को उन्होंने फरवरी के अंत में 66 लाख डालर यानी करीब (50 करोड़) में बेच दिया।

इस वीडियो को आर्टिस्ट बीपल ने बनाया था। उनका असली नाम माइक विंकलमेन है। इस वीडियों को ब्लॉकचेन नामक एक वेबसाइट द्वारा इसे प्रमाणित किया गया है। ‘ब्लॉकचेन’ डिजिटल सामग्री की मौलिकता और उसके मूल स्रोत के प्रमाणन की जिम्मेदारी संभालता है। ब्लाकचेन को  नॉन-फंजाइबर टोकन के नाम से भी जाना जाता है। कोरोना महामारी के दौरान इस वीडियो को लोगो ने खुव पसंद किया । इस वीडियो में खुब इजाफा हुआ है।

जाने क्या है इस वीडियो में खास

इस वीडियो मे खास ये है कि अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलते- जुलते एक पुतले को गिरते हुए दिखाया गया है। इस पुतले पर हर जगह नारे लिखे हुए हैं।

LIVE TV