मस्जिदों में होगा ये बड़ा फेरबदल, इस देश ने मुसलमानों के लिए उठाया सबसे बड़ा कदम

मस्जिदों मेंजेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट ने मंगलवार को जेरूसलम की मस्जिद में मेटल डिटेक्टर हटाने के पक्ष में वोट दिए हैं। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, यहूदियों के बीच टेंपल माउंट और मुस्लिमों के बीच हराम अल-शरीफ के नाम से प्रसिद्ध स्थल पर 14 जुलाई को दो इजरायली पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ गया है।

नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, सुरक्षा कैबिनेट ने मेटल डिटेक्टरों के स्थान पर उन्नत प्रौद्योगिकी और अन्य साधनों के इस्तेमाल के सुरक्षा जांच उपायों की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने अधर में लटके शिक्षामित्रों को दी बड़ी राहत, TET के बाद बन सकेंगे टीचर

बयान के अनुसार, इस नए सुरक्षा उपकरण को लागू करने के लिए अतिरिक्त 2.8 करोड़ डॉलर का खर्च और अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।

इजरायली अधिकारियों ने कहा कि मेटल डिटेक्टर इसलिए जरूरी हैं, क्योंकि बंदूकधारी इस स्थल पर हथियारों की तस्करी कर सकते हैं।

आज होगा राष्ट्रपति कोविंद का शपथ ग्रहण समारोह, प्रणब मुखर्जी की होगी विदाई

‘बीबीसी’ के अनुसार, हालांकि इस कदम का भी विरोध होने लगा है।

पूर्वी जेरूसलम स्थित टेंपल माउंट इलाके में भड़के तनाव के बाद से इलाके में हिंसा हो रही है। इसी इलाके में अल अक्सा मस्जिद है, जिसमें प्रवेश को लेकर इजरायल के लगाए प्रतिबंध का फिलिस्तीनी विरोध कर रहे हैं। यह प्रतिबंध तीन इजरायली पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद लगा है। हिंसा में इजरायली सुरक्षा बलों के हाथों तीन फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

LIVE TV