मसूरी की व्यवस्थाओं और विकास को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की बैठक, जानें क्या है अहम मुद्दे

रिपोर्ट – सुनील सोनकर    

मसूरी। मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने गुरुवार की देर शाम मसूरी की व्यवस्थाओं और विकास को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की इस मौके पर मसूरी के विकास को लेकर किए जाने वाले कार्यो की भी समीक्षा की गई।

मसूरी

वहीं मसूरी के विकास को लेकर किये जाने वाले कामों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए जिलाधिकारी द्वारा साफ शब्दों पर अधिकारियों को कहा गया कि वह हर महीने समीक्षा बैठक करेंगे वह बैठक के तय किये गए कामो को पूरा किया जाये  जिससे विकास कार्यो में तेजी लाई जा सके ।

बैठक में अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों को लेकर किये जाने वाले कामो को लेकर बजट का रोना रोते हुए नजर आए उन्होंने बताया कि शासन द्वारा दिये गए बजट की स्वीकृति की नही की जा रही है ऐसे में बिना पैसो के कार्यो कैसे किया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मसूरी पेट्रोल पंप के पास निर्माणाधीन पार्किंग की कार्य में धीमी गति को लेकर चिंता व्यक्त कर एसडीएम को जल्द पार्किग की प्रगति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गए।

जिलाधिकारी देहरादून ने कहा कि मसूरी में किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं उन्होंने एसडीएम को मसूरी में अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई और वर्तमान की स्थिति को लेकर भी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गए।

लखीमपुर में बदमाशों के आगे पस्त हुए अपराधियों के हौसले, लुटेरों ने व्यापारियों से लूटे हजारों

जिलाधिकारी ने मसूरी में हुई बर्फबारी के बाद अ व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि विभागों के आपस के सामंजस्य नही होने के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी दिक्कतें पेश आई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को बर्फ बारी के दौरान मार्ग बंद होने वाली सडकों के दोनो ओर जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए गए वही बर्फबारी के दौरान फंसे हुए लोगों के लिए चाय पानी दूध सहित खाने-पीने की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को गनहिल पर हो रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए । उन्होंने पालिका प्रषासन को देहरादून की तर्ज पर मसूरी में स्मार्ट वेडिंग जोन का निर्माण करने के निर्देष दिये गए जिससे माल रोड पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाया जा सके।

जिलाधिकारी देहरादून कहा कि मसूरी का पर्यटन पर आधारित है ऐसे में यहां पर सभी व्यवस्था को दुरस्त के साथ पर्यावरण को संरक्षण करना भी जरूरी है और यह सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।  उन्होंने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग को रोडसाइड कंट्रोल एक्ट का अनुपालन कर सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण को हटाने के निर्देष दिये गए। उन्होंने बताया कि मसूरी नगर पालिका परिषद पर अपनी भूमि को लेकर पुख्ता दस्तावेज नहीं है और नगरपालिका के रिकार्ड रूम से कई महत्वपूर्ण फाइल गायब होने कह सुचना है जिससे साफ है कि कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है ऐसे में इसकी भी जांच जल्द की जाएगी

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी साउथ रोड, गड्डी खाने तथा मसूरी झड़ीपानी क्षेत्र में खुले में बहत को लेकर जल निगम के अधिकारियों की जमकर क्लास ली उन्होंने कहा की करोड़ों की योजना को लेकर मसूरी में सीवरेज पाइप लाइन बिछाई गई थी परंतु ज्यादातर सीवरेज खुले में छोड़ दिया गया है जिससे क्षेत्र वातावरण प्रदुषित हो रहा है। अनुज गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के  अधिकारियों से सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री को भी तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की गई

 

 

 

 

LIVE TV