मसूरी सेंट जार्ज कालेज ने देष का नाम किया रौशन…

PLACE-MASOORI

रिपोर्टर – सुनील सोनकर

भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका सेंट जार्ज कालेज मसूरी द्वारा षिक्षा के साथ खेलकुद में भी नाम रोषन किया है। हाल में हाउस आफ कामन्स, ब्रिटिश पार्लियामेंट, लंदन-यूके में  इंटेलिजेट माइंड्स ट्रस्ट द्वारा सेंट जार्ज कालेज मसूरी को खेल सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक्सीलेंस इन स्कूल एजुकेषन अवाॅर्ड 2019 से सम्मानित किया गया है। लंदन में ब्रिटेन की संसद-हाउस आफ कामन्स में हुआ जहा पर स्कूल के प्रधानाचार्य बर्दर टाॅमी वर्गीज आवार्ड लिया गया। स्कूल को मिले आवार्ड के बाद छात्रों, अभिभावकों और स्कूल के कर्मचारियों की खुशी के लिए।

 

 

 

बर्दर टाॅमी वर्गीस ने पत्रकारों से वार्ता करते कहा कि उन्हें प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर वह बहुत खुष है और यह न केवल स्कूल के लिए बल्कि शहर और राज्य के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बेहतर षिक्षा के साथ खेल सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल ने छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम किया है और छात्रों के चरित्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के सेंट जार्ज कालेज द्वारा बेस्ट बोर्डिग स्कूल में दूसरा स्थान और उत्तराखण्ड में पहला स्थान हासिल किया गया है वही छात्रों द्वारा खेल में बेहतर प्रर्दषन कर राश्ट्रीय और अंतराश्ट्रीय खेलो में मेंडल जीतने का काम कर प्रदेष और षहर का नाम रोषन कर रहे है।

कानपुर से बड़ी खबर ! गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या…

उन्होंने यह पुरस्कार प्राप्त करने पर स्कूल स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी। बर्दर टाॅमी वर्गीस ने बताया कि स्कूल के फुटबाल ग्राउंड को एस्ट्रो टर्फ मैदान में बदला गया ओर यह ग्रांउड उत्तराखण्ड का पहला स्ट्रो टर्फ  फुटबाल ग्राउंड है वही भूगोल लैब, डांस स्टूडियो और अन्य सुविधाओं के लिए एक मल्टी-स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का भी पूर्व में निर्माण करवाया जा चुका है। व जल्द स्कूल में षूटिंग रेंज और इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे मानसून के सीजन के दौरान बच्चे का खेल प्रभावित ना हो।

LIVE TV