जिले में इस वजह से विंटर कार्निवाल का स्थानीय कलाकारों ने किया बहिष्कार

रिपोर्ट – सुनील सोनकर

मसूरी। मसूरी संयुक्त कलाकार संगठन प्रतिनिधि समिति द्वारा जिलाधिकारी अध्यक्ष मसूरी महोत्सव समिति को ज्ञापन भेजकर मसूरी में 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवल का बहिश्कार करने का एलान कर दिया है । कलाकारों ने प्रषासन पर उनके साथ  छल कपट कर उपेक्षा व अपमानित करने के आरोप लगाया है जिसको लेकर 24 दिसंबर को कलाकार मसूरी के बडोनी चैक पर एक दिवसीय उपवास कर कार्निवल का बहिष्कार करेगे।

मसूरी संयुक्त कलाकार
कलाकारों ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के कार्यक्रमको लेकर दो सप्ताह पूर्व मसूरी के अधिकांश कलाकारों के साथ उपजिलाधिकारी मसूरी अरुण चैधरी की अध्यक्षता में कमेटी में मानदेय तय किया था परंतु मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के प्रारंभ होने के 2 दिन पहले अधिकांश कलाकारों की बताई गई धनराशि को 3 गुना कम कर दिया है जिसको लेकर स्थानीय कलाकारों ने भारी रोष है।

उन्होने बताया की सभी कलाकारों ने मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में उक्त तय कार्यक्रम के कारण ना सिर्फ अन्य कार्यक्रमों को छोड़ा बल्कि म्यूजिशियन कास्टयूम ज्वैलरी आदि के लिए भी संस्था द्वारा अग्रिम बुकिंग कर दी गई जिस कारण गरीब कलाकारों को भारी आर्थिक नुकसान होगा । उन्होंने कहा कि विरोध में मसूरी में सभी कलाकार पहाड़ के गांधी इंद्रमणि बडोनी के जन्म दिवस 24 दिसंबर को बडोनी चैक पर एक दिवसीय उपवास पर बैठगे वह कार्निवाल को  बंद करने की मांग करेगे ।

उन्होने कहा की वह 25 को मसूरी में आने वाले वीआईपी के समुख में विरोध प्रर्दषन करेगे वह मसूरी के षहीद स्थल पर करेगे विरोध प्रर्दषन करेगे। इस मौके पर राजेंद्र सिंह रावत, प्रदीप भंडारी, संदीप राणा, मनोज, मामता, सतीश कुमार, धर्मपाल, प्रेम खंडूरी स राजेश शर्मा, सुधीर डोभाल, संजीव, त्रिलोक चैहान सहित कई लोग उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बुरे फंसे आप विधायक अमानतुल्लाह खान, दर्ज हुआ मुकदमा
एडीएम प्रशासन रामजी शरण शर्मा ने कहा कि हर साल विंटर लाइन कार्निवल में स्थानीय कलाकारों को तवज्जो दी जाती है परंतु तब भी कई लोग इससे वंचित रह जाते हैं और इस बार भी कुछ कलाकारों को मौका नहीं दे पाए जिस वजह से वह नाराज हैं उन्होंने कहा कि कार्निवल में 98प्रतिषत स्थानीय कलाकार प्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित कर रहे हैं व जिनको मौका नही मिल पाया उनको अगली बार मौका दिया जाएगा उन्होंने कहा कि कलाकारों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है कलाकारों को दी जानी वाले मानदेय महोत्सव कमेटी के द्वारा तय किया जाता है कार्निवल का सीमित बजट होने के कारण बजट के अनुसार ही कलाकारों को कार्यक्रम दिए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि नाराज कलाकारों को विरोध प्रदर्शन नहीं करना चाहिए शहर के हित और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्निवाल का आयोजन किया जाता है ऐसे में सभी को कार्निवल में पूरा सहयोग करना चाहिए।

LIVE TV