मसूरी में पर्यटन और यात्रा सीजन को लेकर एसडीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक

रिपोर्टर – सुनील सोनकर , मसूरी  

मसूरी में आगामी पर्यटन और यात्रा सीजन को लेकर एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल द्वारा षनिवार को देर षाम को संबधित अधिकारियों के साथ नगर पालिका परिषद के सभागार में समीक्षा बैठक की गई.

जिसमें अधिकारियों के द्वारा पर्यटन और यात्रा सीजन को लेकर किए गए कामों की समीक्षा की गई एसडीएम मसूरी द्वारा अधिकारियों को पर्यटन सीजन को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए.

समीक्षा बैठक

साफ लफ्जो में कहा गया कि अगर किसी भी अधिकारियों द्वारा निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया या लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर प्र्यटन और यात्रा सीजन को लेकर किये गए कामों का निरिक्षण भी किया जायेगा।

एसडीएम मसूरी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मसूरी माल रोड होने वाली कार्पिटिंग को 15 दिनों के भीतर कर मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे पैराफिट लगाने के निर्देश दिए गए। मसूरी में पेयजल की समस्या को देखते हुए गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को पानी की सप्लाई की व्यवस्था को सुचारू करने के साथ आम जनता को पेयजल सप्लाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

केरल में खुलेगा देश का पहला ऐसा रिसर्च सेंटर, गोवा और केरल सरकार आई सबसे पहले आगे

नगर पालिका मसूरी को शौचालय के साथ माल रोड की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम मसूरी ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मसूरी में पेयजल की समस्या को देखते हुए 10 मई से 15 जुलाई तक मसूरी में सभी बड़े निर्माण कार्यों में पूर्णतः रोक लगाने के साथ सड़क किनारे रखकर निर्माण सामग्री बेचने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

मसूरी एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटक को पर आधारित है ऐसे में मसूरी आने जाने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिया जाना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है जिसको लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार कार्य कर अपने अधिनस्त अधिकारियोें को निर्देष दिए जा रहे हैं उन्होने कहा की उनका मुख्य उद्देश्य है कि मसूरी के सभी व्यवस्थाओं को यात्रा और पर्यटन सीजन से पहले दुरुस्त कर लिया जाए।

नगर पालिका की टीम परअतिक्रमणकारियों का हमला, 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

मसूरी सीओ एएस रावत ने बताया की प्र्यटन सीजन को लेकर पुलिस द्वारा यातायात के लिये एक्षन प्लान तैयार कर लिया गया है वही मसूरी में जल्द अतिरिक्ति पुलिस बल तैनात किया जायेगा। उन्होने कहा कि मसूरी में प्र्यटकों की भारी संख्या आने पर कई मार्गो से यातायात को डवर्ट किया जायेगा जिससे प्र्यटकों को जाम के झाम से बचाया जा सके।

मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि आगामी पर्यटन सीजन को लेकर प्रशासनिक स्तर से की जाने वाली बैठक में कुछ विलंब हुआ है परंतु एसडीएम मसूरी द्वारा दिए गए संबंधित अधिकारियों को निर्देश से ऐसा लग रहा है कि सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले दुरस्त कर लिया जाएगा और मसूरी आने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को इसका काफी फायदा मिलेगा।

LIVE TV