मसूद अजहर से पूछताछ की इजाजत भारत को नहीं मिलेगी

azhar-masood-1428223928एजेन्सी/पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) से एनआईए अधिकारियों ने भले ही पाकिस्तान जाने की मांग रखी हो, लेकिन भारत को जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर से पूछताछ की इजाजत नहीं मिलेगी। पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि भारत की यह मांग ओछी है।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि भारत की मौलाना मसूद अजहर और उसके भाई रउफ  से पूछताछ की मांग ओछी है। एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि जब पाक की अदालत में जैश सदस्यों के खिलाफ  सुनवाई चलेगी तो ऐसे में भारत को मसूद अजहर से पूछताछ करने देने की क्या जरूरत है। पाक अधिकारी ने कहा कि हम मामले में जैश की भूमिका जांचने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। भारत को इसमें घरेलू कार्ड न खेलकर हमारे साथ जांच को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए।

एनआईए प्रमुख शरद कुमार ने मंगलवार को कहा था कि उनकी टीम भी पाकिस्तान के बहावलपुर का दौरा करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा था कि एनआईए पाकिस्तान से पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर और उसके भाई से भी पूछताछ करने की मंजूरी मांगेंगे। पठानकोट हमला मामले में एनआइए पाकिस्तान जाकर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर और उसके भाई रउफ से पूछताछ कर हमले में उनकी भूमिका की जांच करना चाहती है। मालूम हो हाल ही में पांच सदस्यीय पाक जेआईटी ने भारत आकर पठानकोट हमले से जुड़े सबूत जुटाए थे।

LIVE TV