ममता के शपथ ग्रहण में मोदी को न्योता, शामिल होंगे कई बड़े अतिथि

ममता बनर्जीकोलकाता: पश्चिम बंगाल की दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहीं ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह और भी कई प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी।

ममता बनर्जी के मेहमान

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के दूसरे कार्यकाल के लिए 27 मई को शपथ लेंगी। अन्य अतिथियों की सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद शामिल हैं।

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा, “शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नेताओं की एक लंबी सूची है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख वाजिद हसीना और भूटान के नेता त्शेरिंग टोबगे शामिल हैं।”

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने राज्य में दूसरी बार सरकार बनाने के लिए शुक्रवार को अपना दावा पेश किया। उन्होंने कहा कि 2011 से अलग इस बार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन की जगह रेड रोड (इंदिरा गांधी सरनी) पर होगा।

294 सदस्यीय विधानसभा में 211 सीटें हासिल कर तृणमूल कांग्रेस लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है।

LIVE TV