ममता बनर्जी ने सिंगूर के किसानों को सौंपी जमीन

ममता बनर्जीसिंगूर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सिंगूर में किसानों के एक हिस्से को उनकी जमीन सौैंप दी।

उन्होंने खेत में सरसों का बीज रोपकर प्रतीकात्मक संकेत के रूप में कृषि प्रक्रिया की शुरुआत की।

ममता बनर्जी लाईं खुशी

10 साल पहले तत्कालीन वाम मोर्चे की सरकार ने किसानों के हिंसक विरोध के बीच हुगली जिले के सिंगूर में टाटा मोटर्स की नैनो परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था। अधिकांश लोग अपनी जमीन देने के इच्छुक नहीं थे।

अब समय का चक्र घूमा है और किसानों को उनकी जमीन मिली है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसानों से अपनी जमीनों पर खेती शुरू करने के लिए कहा।

LIVE TV