ममता बनर्जी के आगे फिर लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, राज्यपाल से फोन कर लगाए गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान जारी हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। इसी कड़ी में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नंदीग्राम के मतदान केंद्र पर पहुंच अपना कीमती वोट डाला। लेकिन यहां पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने एक बार फिर से जय श्री राम के नारे लगाए। जिस पर ममता बनर्जी के मुंह का रंग एक बार फिर से लाल हो गया। वहीं जब थोड़ी देर बाद जब ममता बनर्जी मतदान केंद्र के अंदर पहुंच गई तब लोगों ने नारेबाजी करना बंद कर दी।

मतदान केंद्र पर हुई नारेबाजी को लेकर गुस्साई ममता बनर्जी ने कहा कि सुबह से अबतक चुनावी मसलों में करीब 65 बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस पर चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि दूसरे राज्य से आकर कुछ गुंदे यहां हंगामा खड़ा कर रहे हैं। ममता ने इसका आरोप बिहार और उत्तर प्रदेश पर लगाया। चुनाव आयोग की तरफ से इस मामले में कोई रुचि न दिखाने पर उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत हाई कोर्ट तक ले जाएंगी। इस पर सीएम ममता ने खुद बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ से फोन पर बात की। राज्यपाल से फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के मतदान केंद्र पर कुछ लोग उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं। राज्यपाल से सीएम ममता ने इस मामले को खुद देखने की अपील की।

LIVE TV