ममता पर बरसे राजनाथ सिंह और अमित शाह, बोले-जय श्री राम के नारे से वह नाराज हो जाती है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के स्वरूपनगर में चुनावी सभा को संभोधित किया । राजनाथ सिंह ने कहा, TMC समाज को बांटना और तोड़ना चाहती है। कौन जवाब देगा इसका? आपके द्वारा इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। जय श्री राम के नारे से ममता बनर्जी नाराज हो जाती है। इससे नाराज होने की क्या ज़रूरत है। रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं ममता दीदी से कहना चाहता हूं कि सरकार अहंकार से नहीं संविधान से चलती है। प्रधानमंत्री जो योजना लागू करते हैं ममता बनर्जी उसे यहां लागू नहीं होने देती। वे कहती हैं कि इसका श्रेय मोदी को चला जाएगा।

रक्षा मंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित साह ने भी ममता सरकार पर हमला बोला। गृहमंत्री ने कहा, दीदी कहती हैं मैं बाहरी हूं। PM को बाहरी कहती हैं। दीदी, कम्यूनिस्टों की विचारधारा बाहरी है। वे चीन और रूस से लाए हैं। कांग्रेस नेतृत्व बाहरी है। ईटली से आई है। TMC का वोट बैंक बाहरी है, घुसपैठिए हैं। मैं इसी देश में जन्मा,मैं कैसे बाहरी हो सकता हूं।

पश्चिम बंगाल के नागरकाटा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बंगाल के गरीब का चावल घुसपैठिए ले लेते हैं। 2 मई को सरकार बनने के बाद इंसान तो छोड़े परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। सारे शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम भाजपा करेगी। घुसपैठ की समस्या का समाधान केवल भाजपा कर सकती है।

LIVE TV